हल्द्वानी। कोरोना महामारी में भी दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले बेखौफ होकर मरीजों और तीमारदारों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। रविवार की शाम कोतवाली पुलिस ने सेंट्रल मेडिकल स्टोर में छापा मारा और कोरोना की दवाई ऊंचे दामों में बेचते हुए दुकानदार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक और उसके कर्मचारी के खिलाफ कालाबाजारी और धोखाधड़ी की धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली, जिसमें कहा गया कि नीलकंठ अस्पताल के पास सेंट्रल मेडिकल स्टोर का दुकानदार कोरोना की दवा ऊंचे दामों में बेच रहा है। शिकायत पर पुलिस ने ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के साथ छापा मारकर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके कर्मचारी को कोरोना की दवा ऊंचे दामों में बेचते हुए पकड़ लिया।
आरोप था कि दुकानदार 300 रुपये के फ्लूगार्ड का पत्ता एक हजार रुपये में बेच रहा है। जांच के दौरान पुलिस ने मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां फ्लोनजीपाम, अल्फजोलाम, फ्लोरदाईजीपोक्साइड, फ्लोबाजेम बरामद की। नशे की गोलियां भी दुकान में छिपाकर रखी गई थीं। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ शांतनु पाराशर भी मौजूद रहे।
पुलिस ने दुकानदार रवींद्र शर्मा और उसके कर्मचारी विशाल सक्सेना के खिलाफ कालाबाजारी अधिनियम 3ए, आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7, एनडीपीएस एक्ट, महामारी अधिनियम और धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई कैलाश नेगी, चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, एससीपी दीपक अरोड़ा, सिपाही जितेंद्र, भानु प्रताप, वीरेंद्र चौहान, चंदन सिंह नेगी, अनिल गिरी और त्रिलोक सिंह शामिल रहे।
दवा की कालाबाजारी की शिकायत पुलिस से करें
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि यदि कोई दुकानदार दवा की कालाबाजारी करता है तो नागरिक 05946221538 नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ पुुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को कोरोना महामारी काल में दवाइयां, भोजन, ऑक्सीजन, प्लाज्मा आदि की जरूरत हो तो वह नैनीताल पुुलिस की हेल्पलाइन नंबर 05946221538 से संपर्क कर मदद ले सकता है। पुलिस मदद के लिए तैयार है।