नागाैर। अस्पतालों की लापरवाही अक्सर देखने को मिलती रहती है। वही एमसीएच विंग में फिर लापरवाही सामने आई है। अबकि बार एक्सपायरी डेट की दवाएं मरीजों को दे दी गई है। दरअसल दड़ा मोहल्ला निवासी माएदा ने बताया कि 2 अक्टूबर को वह अपने एक माह के पुत्र को कफ की शिकायत होने पर अस्पताल लेकर गई थी। यहां पर महिला विंग में डॉक्टर को चेकअप करवाने के बाद वह मुख्य गेट के बाहर ही बने सरकारी दवा काउंटर से दवाई ली। इसके बाद वह अपने घर पर रवाना हो गई। महिला ने अपने पुत्र को दवा देने के लिए दवा की शीशी खोली तो घर के लोगों ने बताया कि इस पर एक्सपायरी डेट निकल चुकी है। ऐसे में एक्सपायरी डेट देख कर महिला के भी होश उड़ गए। मामले को लेकर पीएमओ डॉ. शंकरलाल ने बताया कि जो भी मामला है उसके बारे में एमसीएच के प्रभारी ही बता सकते है। इधर, इसके बाद जब प्रभारी से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क ही नहीं हो सकता। गौरतलब है कि जेएलएन अस्पताल में लगातार लापरवाही बरती जा रही है।