सोनीपत | पुलिस ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल नई दिल्ली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनके साथ ही अस्पताल में मृत हुए हरियाणा पुलिस के सब इंसपेक्टर खिलाराम के पुत्र के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है। उपायुक्त डा. अंशज सिंह के निर्देशानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएफओ राजेश वत्स की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध यह कार्रवाई की गई है।
एफआईआर में दर्ज जानकारी के अनुसार शिव कॉलोनी निवासी सब इंसपेक्टर खिलाराम को 13 मार्च,2020 को बीमारी के चलते महाराजा अग्रसेन अस्पताल वेस्ट पंजाबी बाग नई दिल्ली में दाखिल कराया गया था। किंतु 4 अप्रैल, 2020 को खिलाराम की उपचार के दौरान मृत्य हो गई, जिन्हें कोविड-19 संक्रमित पाया गया था। अस्पताल ने मृत्यु उपरांत कोरोना वायरस से संक्रमित खिलाराम का शव लापरवाही से परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने भी खिलाराम का दाह संस्कार कर दिया, जबकि विशेषज्ञों के निर्देशानुसार यह कार्य प्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा कराया जाना चाहिए था। परिजनों ने पूर्ण रिति रिवाजों के साथ दाह संस्कार किया। परिजनों ने शव के संक्रमित होने संबंधित खबर किसी को नहीं होने दी, जिससे आम जन में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
जिलाधीश सोनीपत के आदेशों तथा कोविड-19 संबंधित कानूनों की उल्लंघना के मामले में महाराजा अग्रसेन अस्पताल और मृतक खिलाराम के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि मृतक के पुत्र ने उक्त जानकारी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से छिपाकर रखी। इसलिए उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है।