हरियाणा में 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का केंद्र इस बार हरियाणा रहेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में किसी तरह की खामी न रहे, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कमर कस कर जुट गए हैं। राज्य से 84 साधकों को पंतजलि योग पीठ हरिद्वार में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में योग गुरू बाबा राम देव के सानिध्यप्राप्त महाभट्ट योग शिक्षकों ने साधकों का ज्ञानवद्र्धन किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों सहित आयुष विभाग के 21 योग प्रशिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही, शिक्षा विभाग में कार्यरत 21 डीपीई, 21 पंतजलि योग पीठ के मास्टर प्रशिक्षक तथा उत्कृष्टï योग करने वाले 21 पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाया गया।  प्रशिक्षित साधकों को जिलों में मास्टर प्रशिक्षकों के तौर पर जिम्मेदारी दी जाएगी।
केन्द्र सरकार ने इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को चंडीगढ़ में मनाने का निर्णय लिया है, जिसमें हरियाणा के 10 हजार साधक भाग लेंगे। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों, उपमंडल तथा तहसील स्तर भी इसका आयोजन किया जाएगा।