मीरगंज/शीशगढ़ (बरेली)। मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी का मामला सामने आया है। जांच के दौरान सात दवाओं के सैंपल लिए हैं और इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक की टीम ने शीशगढ़ के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। टीम ने भारत मेडिकल स्टोर से सात जीवनरक्षक संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए और इन्हें लखनऊ प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा है। बिना बिल की दवाओं की बिक्री करने पर रोक लगा दी गई है।
औषधि निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन, राजेश कुमार की टीम करीब तीन घंटे तक जांच में जुटी रही। छापेमारी की सूचना मिलते ही कुछ मेडिकल संचालक अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। औषधि निरीक्षक बरेली राजेश कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी। नकली दवा बेचने पर केस दर्ज करवाया जाएगा।