खेकड़ा (बागपत)। चार जिलों के ड्रग्स इंस्पेक्टरों ने एसडीएम खेकड़ा के नेतृत्व में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की और दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि कई दिनों से खेकड़ा के मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवा बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर सहायक आयुक्त औषधि मेरठ मंडल ने जांच के लिए टीम का गठन किया। इसमें बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ के औषधि निरीक्षकों को शामिल किया गया। टीम ने एसडीएम खेकड़ा पुलकित गर्ग के नेतृत्व में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। मेडिकल स्टोरों पर बागपत के ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर, मेरठ ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्या, हापुड़ ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद व गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर पूरन चंद पहुुंचे। वैभव बब्बर ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर से दस दवा की जांच की गई। इसमें एक दवा का सैंपल लिया। दूसरे मेडिकल स्टोर पर एक दवा का नमूना लिया। तीसरे मेडिकल स्टोर से तीन दवा के नमूने लिए, चौथे मेडिकल स्टोर से तीन संदिग्ध दवा के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भिजवाए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।