भीलवाड़ा। औषधि नियंत्रण विभाग ने एमजी अस्पताल परिसर में चल रही सहकारी दवा दुकानों पर जांच की। यहां कई दवाओं को नकली होने के शक जब्त कर सैंपल लिए हंै। बताया गया कि सिर की गंभीर बीमारी की दवा (गाबापेंटिन) की तरह इन्हें बेचा जा रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर में सरकारी अस्पतालों में करीब 26 घंटे कार्रवाई चली। नकली दवाओं की कई स्ट्रिप, 600 से अधिक बिल जब्त कर 14 सैंपल लिए गए हैं। हालांकि यहां गाबापेंटिन दवा के सैंपल नहीं मिले हैं पर उससे मिलती-जुलती दवा के सैंपल लिए हैं। एक्सपायरी दवाओं का रिकॉर्ड नहीं मिला। शेड्यूल एच वन ड्रग की कम्प्यूटर पर कॉपी नहीं थी। मीणा ने बताया कि सैंपल की जांच कर रिपोर्ट एडीसी को भेजी जाएगी।