गाजियाबाद। नया साल मेडिकल स्टोर चलाने वालों के लिए बुरी खबर लेकर आया है। खासतौर पर यहां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मेडिकल स्टोर की बात हो रही है। जहां स्टांप चोरी के एक मामले में जिले के सभी 4732 मेडिकल स्टोर की किराएदारी की जांच हो सकती है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को मिली एक शिकायत के आधार पर सभी मेडिकल स्टोर के किराएनामे की जांच होगी।

इस जांच के लिए स्टांप विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर की सूची हेल्थ विभाग से मांगी है। जांच इसी महीने पूरी कर रिपोर्ट यूपी सरकार को भी भेजी जाएगी। सहायक आयुक्त स्टांप मेवाला पटेल ने जिले के ड्रग इंस्पेक्टर से लाइसेंस लेकर मेडिकल स्टोर चला रहे लोगों की सूची मांगी है। सूची के साथ ही लाइसेंस जारी करने से पहले जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की प्रतिलिपि भी मांगी गई है। इनमें किरायानामा और रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज अहम हैं।

आपको बता दे कि जिले में 4732 छोटे-बड़े मेडिकल स्टोर है। इस कार्रवाई से स्टोर संचालकों में खलबली मच गई है। देखने वाली बात होगी जांच के बाद कितने मेडिकल स्टोर सही दस्तावेजों के साथ मिलते है।