दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल बरामद किए गए हैं। साथ ही दो खरीदारों समेत दवा दुकानदार को भी नशीली दवा व नकदी समेत गिरफ्तार किया गया है।

ये है मामला

पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति राकेश मेडिकल स्टोर जीवन रेखा परिसर दुर्ग नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल खरीदने जा रहे हंै। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर राकेश मेडिकल स्टोर जीवन रेखा परिसर में दबिश दी। मौके पर दो संदेही व्यक्ति एवं दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर को पकड़ा ।

आरोपियों में से एक ने अपना नाम रूस्तम नेताम और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनीष उर्फ सोना राजपूत बताया। दोनों की तलाशी लेने पर रूस्तम नेताम एवं अनीष उर्फ सोना राजपूत के पास दुकान से खरीदा हुआ 01-01 डिब्बा नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल मिला।

वहीं, दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर से दुकान के पीछे कार्टून के डिब्बे में छिपाकर रखे टेबलेट 11 डिब्बा Alprazolam एवं नशीला Proxiohm-Spas के 17 डिब्बे एवं बिक्री नगदी रकम 6600 रूपये बरामद कर लिए। साथ ही, घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा को भी जब्त कर लिया गया।

छापामार टीम में ये रहे शामिल

मेडिकल स्टोर

तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) हेम प्रकाश नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में गठित एक संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।