देहरादून। औषधि नियंत्रण विभाग ने पुलिस टीम को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर रेड कर नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। टीम ने मौके से करीब एक लाख रुपए कीमत की दवाएं और 1.65 लाख की नकदी भी बरामद की। स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्म मालिक की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी अनुसार औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिल रही थी कि सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों से अवैध तरीके से नशीली दवाएं यहां सप्लाई की जा रही हैं। पता चला कि केदारपुरम में दून मेडिकोज नामक दुकान से नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। इस पर औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पुलिस के साथ स्टोर पर छापा मारा। इस बीच स्टोर संचालक नितिन कुमार दवा बेचने का लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। जिस पर नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके भाई विपिन कुमार जिनके नाम पर फर्म का रजिस्ट्रेशन है, की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह दोनों भाई भिंड मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।