गोरखपुर। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने का समाचार है। जांच में पता चला कि स्टोर को बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था। इसके चलते चार दवाओं के सैंपल लेकर उसे सील कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, सहायक आयुक्त औषधि, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ़ की टीम ने अमिला बाजार में मेडिकल स्टोर पर की।
मेडिकल स्टोर में रखी गई सभी दवाओं को मौके पर ही सील कर दिया गया। इसकी कीमत 1.57 लाख रुपये आंकी गई है। चार दवाओं के सैंपल भी लिए है, जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

यह है मामला

जिला औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अमिला बाजार में मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया था। मेडिकल स्टोर संचालक अमरदीप गुप्ता से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मांगा तो वह इसे नहीं दिखा पाया। इसके चलते अवैध मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। दवाओं के सैंपल लिए हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये रहे शामिल

निरीक्षण के दौरान टीम में सीमा वर्मा, सिद्धेश्वर शुक्ला, अजीत कुमार त्रिपाठी, सत्यराम यादव एवं विजय प्रकाश और कोतवाली घोसी के पुलिस बल मौजूद रहे।