चूरू (राजस्थान)। औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा और अमित शर्मा ने बीदासर में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। औषधि नियंत्रण अधिकारी शर्मा ने बताया कि बीदासर में सानिवि रेस्ट हाउस के पास खाखीजी का चौक में अमजल पुत्र इलमुदीन द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर 70 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य की विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक औषधियां जब्त की गई। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत दो औषधियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में न्यायालय में केस दाखिल करवाया जा रहा है। जिले में बिना औषधि अनुज्ञा पत्रों के संचालित मेडिकल स्टोर पाए जाने पर भविष्य में इसी प्रकार छापामार कार्रवाई की जाएगी।