अमरोहा (उप्र)। मेडिकल स्टोर से लिया गया दवा का सैंपल जांच में फेल पाया गया है। निर्माता कंपनी से लिया गया सैंपल भी जांच रिपोर्ट में फेल आने पर औषधि प्रशासन विभाग अब आगामी कार्रवाई में जुट गया है।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती ने अगस्त 2023 में नौगांवा सादात रोड पर एक मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक दवा का सैंपल लिया था। लैब जांच से मिली रिपोर्ट में यह सैंपल नकली मिला था। दवा नकली मिलने पर वर्तमान औषधि निरीक्षक रूचि बंसल ने हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित फार्मा कंपनी से भी दवा का सैंपल जांच के लिए लिया था। यह सैंपल भी प्रयोगशाला में नकली मिला है।

मेडिकल स्टोर

बताया गया है कि औषधि निरीक्षक अब इस मामले में आगामी कार्रवाई को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।