Mainpuri: मैनपुरी (Mainpuri) में औषधि विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए नकली दवा ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से भारी मात्रा में  नकली इंजेक्शन सहित अन्य दवाएं बरामद हुईं। जानकारी पर युवक ने बताया कि वह एटा से लाकर नकली दवाओं की मैनपुरी में बिक्री करता है।

5 लाख से अधिक की नकली दवाएं बरामद (Mainpuri)

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की नोएडा, इटावा, गाजियाबाद, आगरा, एटा की टीमों ने छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में एटा के रहने वाले निवासी युवक के यहां से 5 लाख से अधिक कीमत की नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा कुरावली और आसपास क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर नकली दवा की बिक्री की जानकारी मिलने पर औषधि विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस पर औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल और कुरावली इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने पुलिस के साथ कस्बा कुरावली स्थित स्टेट बैंक के निकट से एक युवक को दवाओं से भरे बोरे सहित हिरासत में ले लिया। उशके पास से कई  तरह की नकली दवाएं और इंजेक्शन बरामद हुए। युवक ने अपनी पहचान अभिषेक शाक्य पुत्र जितेंद्र शाक्य निवासी सराय लतीफ बताया है।

मैनपुरी के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर नकली दवाओं की सप्लाई 

आरोपी युवक ने बताया कि वो नकली दवाओं की सप्लाई मैनपुरी के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर करता था। औषधि विभाग की टीमों पुलिस के साथ एटा के गांव वावसा पहुंची। जहां उसके नेमिनाथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। इस दौरान अनुज जैन के यहां कमरों में रखी भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद हुईं। दवाओं के बिल और लाइसेंस मांगने पर वह टीम को कुछ भी नहीं दे सका। टीम ने सभी दवाएं जब्त कर आरोपित को पकड़ लिया और उसे कुरावली थाने पर लाया गया।  पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

कोरोना के शक में बिना जांच किए ना लें एंटीबॉयोटिक दवायें, सरकार की ओर से जारी हुए दिशा-निर्देश