सूरत (गुजरात)। स्मीमेर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में शव भी सुरक्षित नहीं हैं। यहां रखे गए एक शव का चूहों ने नाक कुतर दिया। इसका पता चलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हैरत की बात यह है कि पोस्टमार्टम विभाग के एचओडी डॉ. इलियास शेख ने यह सफाई देते हुए परिजनों को समझाने की कोशिश की कि चूहों ने शव की नाक पर सिर्फ दांत ही तो चुभोए हैं। पीएम विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों के समझाने के बाद मामला शांत हो सका।
उधना के भीम नगर में रहने वाले राजेंद्र प्रसाद गायकवाड़ (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव स्मीमेर अस्पताल ले आई थी। दूसरे दिन सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ। शव को रातभर पोस्टमार्टम रूम में ही रखा गया था। सुबह जब मृतक के परिजन स्मीमेर अस्पताल पहुंचे तो शव देखकर चौंक गए। पोस्टमार्टम विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि मृतक की नाक को चूहे ने कुतर दिया था। नाक पर खून के निशान देखते ही परिजन भडक़ गए। डॉक्टर ने बताया कि केक और पिंजरा रखा गया है। इसके बावजूद चूहे पोस्टमार्टम रूम तक कैसे पहुंच गए? चूहों के अंदर आने की जगह भी नहीं है। हो सकता है कि ड्रेनेज के रास्ते चूहा अंदर आया हो। चूहे के पोस्टमार्टम रूम में आने की जांच की जाएगी।