हरियाणा के यमुनानगर में एक दवा फैक्ट्री के कर्मचारी पर 28 रुपए गबन करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप खुद फैक्ट्री के मालिक के द्वारा लगाया गया है। ऑप्टिका फॉर्मास्युटिकल के मालिक भारत भूषण ने पुलिस में अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

भारत भूषण का कहना है कि तकरीबन 12 सालों से रुपनगर निवासी मुकेश गुप्ता उनकी दवा फैक्ट्री में प्रबंधक का कार्य देख रहा है। अकाउंटेंट का काम भी वहीं देखता है। भारत भूषण ने कहा कि उन्हें मुकेश गुप्ता पर बहुत विश्वास था। भारत भूषण की पत्नी बीमार है और वो खुद भी बीमार हैं। ऐसे में वो कंपनी में बहुत कम ही आते हैं।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इसी का फायदा उठाते हुए मुकेश गुप्ता ने फैक्ट्री के अकाउंट से फरवरी से लेकर 14 सितंबर तक 28 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए हैं। कर्मचारी मुकेश गुप्ता ने ये रकम फैक्ट्री के मालिक भारत भूषण की जानकारी के बिना ट्रांसफर की है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।