मुंबई। महाराष्ट्र सरकार जून से 10 जिलों में कीमोथेरेपी की मुफ्त सुविधा मुहैया कराने जा रही है। पहले चरण में यह सुविधा नागपुर, गडचिरोली, पुणे, अमरावती, जलगांव, नासिक, वर्धा, सतारा, भंडारा और अकोला के जिला अस्पतालों में दी जाएगी। अगले महीने से मुंबई के टाटा अस्पताल में इन जिलों से फिजिशन्स और नर्सेज को तीन हफ्ते के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
राज्य स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने बताया कि टाटा अस्पताल में मरीजों को कीमो का 6 हफ्तों का कोर्स कराया जाता है। इसके लिए उन्हें हर हफ्ते मुंबई आना पड़ता है। मरीजों को मुंबई तक आने में होने वाली समस्याएं खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर यह सुविधा मुफ्त में देने की योजना बनाई है। स्कीम के एक बार सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद महाराष्ट्र सरकार इसे अन्य जिलों में भी लेकर भी जाएगी। नैशनल कैंसर रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम के अनुसार भारत में हर साल 11 लाख कैंसर के नए मामले पाए जाते हैं।