UP Hospitals: उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द ही योगी सरकार की ओर से प्रदेश वासियों को 20 नए अस्पतालों (UP Hospitals) का तोहफा मिलने वाला है। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में  50 से लेकर 300 बेड केयपू बनाए जायेंगे। इन अस्पतालों में ओपीडी और मरीजों के भर्ती के साथ आईसीयू की सुविधा भी होगी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मोड पर डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को मुफ्त में मुहैया कराई जायेगी।

50 बेड के आठ अस्पताल बनेंगे, जिससे 400 बेड बढ़ जाएंगे (UP Hospitals)

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है।  मरीजों को प्राइवेट अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेवाओं की तरफ रुख न करना पड़े। इसके लिए नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं। पहले बेहतर इलाज के लिए प्रदेश वासियों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। लेकिन सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से  मरीज आसानी से घर के पास ही इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा।

नए बनने वाले अस्पतालों में 50 बेड के आठ अस्पताल बनेंगे, जिससे 400 बेड बढ़ जाएंगे। इसी तरह 100 बेड की क्षमता वाले आठ बेड और 200 बेड की क्षमता का एक अस्पताल और 300 बेड की क्षमता के तीन अस्पताल बनाए जायेंगे।  20 नए अस्पतालों के बनने से 2300 बेड बढ़ जायेंगे।

नए अस्पतालों में मरीजों को ये तमाम सुविधाएं प्राप्त होगी

इन नए अस्पतालों में मरीजों के लिए ओपीडी का संचालन होगा, मरीजों के भर्ती का इंतजाम होगा, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेस्पीरेटरी मेडिसिन, आर्थोपैडिक्स, महिला रोग, ईएनटी समेत दूसरे विभागों का संचालन होगा। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग जांच की सुविधा होगी,  24 घंटे इमरजेंसी व जांच की सुविधा होगी।  कुछ अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा होगी, दवाएं मुफ्त मिलेंगी, फिजियोथेरेपी होगी, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, भवन वातानुकूलित होंगे।

ये भी पढ़ें- NCDRC ने दिल्ली के अस्पताल पर 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया