कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जुझ रही है, इससे लोगों में डिप्रेशन भी बढ़ गया है। वैक्सीन ही कोरोना से बचाव है। लेकिन, अमेरिका में हुए एक रिसर्च में टीकाकरण का एक और फायदा पता चला है। शोधकर्ताओं का कहना है कि टीकाकरण से लोगों में मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि वैक्सीन से मानसिक स्वास्थ सही होगा।
शोधकर्ताओं ने 8 हजार व्यस्कों के मानसिक स्वास्थ्य का विश्लेषण रिसर्च के तौर पर 1 मार्च 2020 और 31 मार्च 2021 के बीच किया। रिसर्च में टीकाकरण से संक्षिप्त समय के लिए सीधे प्रभाव का खुलासा हुआ। शोधकर्ताओं ने बताया कि शोध में हमने देखा कि दिमागी सेहत टीकाकरण करानेवाले और न कराने वाले में अलग अलग देखी गई। अप्रैल और मई 2020 के शुरू में पूर्व के रिसर्च से अमेरिका में कोरोना के कारण दिमागी परेशानी की बात सामने आई।
कोविड-19 वैक्सीन से स्वास्थ्य के जोखिम को कम करने, आर्थिक और सामाजिक नतीजे सुधारने की उम्मीद की जाती है। कोरोना महामारी के कारण लोगों ने अपने परिजनों को खोया, रोजगार, आय और सेहत प्रभावित हुई। इन सभी कारणों से दिमागी समस्याएं हुईं। टीकाकरण से आजीविका गंवाने वालों की दोबारा रोजगार मिला और गंभीर संक्रमण से सुरक्षा होने से लोगों की जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर आ रही है। इससे लोगों में चिंता, डिप्रेशन दूर हो रहा है।