रोहतक। रोहतक जिले की लाखनमाजरा पीएचसी को भारत सरकार ने नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट दिया है। इसके बाद यह जिले की पहली पीएचसी बन गई है, जिसे एनक्यूसी सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। क्वालिटी इंचार्ज डॉ. अर्शप्रीत ने बताया कि गत 16-17 जुलाई को नेशनल लेवल की टीम ने पीएचसी लाखनमाजरा का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सेवाएं व सुविधाओं का आंकलन किया गया था। चिकित्सों व अन्य स्टाफ के ज्ञान व नवीनतम अपडेट की भी जांच की गई। निरीक्षण टीम की सदस्य डॉ. नलिनी आनंद ने पीएचसी की काफी सराहना की।
डॉ. अर्शप्रीत कौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पीएचसी को 96.2 प्रतिशत स्कोर मिला। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने पीएचसी के डॉ. कुलदीप व अन्य स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिन-रात की गई मेहनत का ही परिणाम है कि आज पीएचसी को यह इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है। डॉ. कुलदीप ने कहा कि इस सर्टिफिकेट के मिलने से पीएचसी के स्टाफ का मनोबल बढ़ा है। इससे वे अब और अधिक मेहनत व लगन के साथ मरीजों की सेवा करेंगे। इसके साथ ही हर वर्ष केंद्र सरकार की तरफ से पीएचसी को 3 साल तक हर वर्ष तीन लाख रूपए मिलेंगे। इस अवसर पर डॉ. जोगेंद्र, डॉ. कुलप्रतिभा, डॉ. नीना, डॉ. सुरेश, फार्मासिस्ट प्रवीण, एलटी ओमप्रकाश, स्टाफ सुषमा, नीलम, संतोष व पूनम भी उपस्थित थीं।