कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 22 लाख की प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा है। आरोपी साजू बरुआ बांग्लादेश के चित्तगोंग जिला अंतर्गत ईस्ट गुजरा गांव का निवासी है। बीएसएफ के दक्षिणी कमान के प्रवक्ता अयोध्या कर्मकार के अनुसार बांग्लादेश से प्रतिबंधित दवाओं को लेकर वह देर रात भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। उसी समय बीएसएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं। इनकी कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बांग्लादेश और कोलकाता में उनके गु्रप से जुड़े लोग सीमा पार प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करते हैं। आरोपी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।