जाखल। जाखल रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने गुवाहाटी से चलकर लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में ले जाई रही भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की हैं। हालांकि इन दवाओं को ले जा रहा व्यक्ति पुलिस कार्रवाई देखते ही मौका पाकर फरार होने में सफल हो गया लेकिन पुलिस ने इस व्यक्ति की तमाम जानकारी अपने पास होने के आधार पर उसे जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। जाखल रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत जाखल से बठिंडा के बीच मोड़ रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन 15909 आकर रुकी तो एक व्यक्ति ने गाड़ी में लगे व्यापारियों का माल रखने वाले कोच से दो नगों को उतारा। जहां ड्यूटी दे रहे आरपीएफ कर्मी अनिल कुमार व सुरेंद्र कुमार ने इसके बारे में पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपनी पहचान गुरसेम निवासी मोड़ होना बताया व उक्त माल के नग उसके बताए। बताया गया कि जैसे ही पुलिस ने माल के नगों की तलाशी लेनी चाही तो उक्त व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।