जामताड़ा। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सीके शाही तथा सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंद्रशेखर आजाद ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक ने मरीज के स्वजन को बताया कि सदर अस्पताल के ड्रेसिग रूम में सभी प्रकार के हड्डी प्लास्टर की निशुल्क व्यवस्था है। आवश्यकता पड़े तो सदर अस्पताल निश्चित रूप से पहुंचे। सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में डिजिटल एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। रियायती दर पर डिजिटल एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड होता है। मौके पर भंडार कक्ष पहुंचकर उपलब्ध दवा का आकलन किया। भंडार पाल से कहां कि जो दवा की आवश्यकता है उसकी मांग सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। दरअसल निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई और बेहतर करने का निर्देश सरकार द्वारा अधिकृत एनजीओ के प्रतिनिधि को दिया गया। कहा केवल अस्पताल परिसर के अंदर ही नहीं बल्कि अस्पताल के आसपास की भी साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए। अधिकारी ने महिला तथा पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों को मिल रहे भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीजों के उपचार से संबंधित दवा का अवलोकन किया। मरीज के स्वजनों को बताया कि मरीजों के लिए आवश्यक सभी प्रकार की दवा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन तत्पर है। अगर अस्पताल कर्मचारी या चिकित्सक बाहर से दवा खरीदने के लिए कहता है तो कार्यालय में सूचित करें।