जबलपुर। एक साल पहले सरकारी सप्लाई में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दी गई ब्लड प्रेशर की दवा ट्रोपोनॉल जाँच में असरकारक नहीं निकली, जिसके बाद इसे मरीजों को देने पर रोक लगाई गई है। तो वहीं विभागीय जाँच रिपोर्ट में अमानक पाए जाने पर दवाई के वितरण पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए गए।

दरअसल जाँच में अमानक होने पर रोक के बाद स्वास्थ्य महकमे द्वारा कंपनी को पत्र लिखा गया है। यह दवा 2019 में ब्लड प्रेशर की रोकथाम के लिए ली गई थी। विक्टोरिया में इसके पाँच हजार टेबलेट आए थे, जिन्हें फिजीशियन द्वारा मरीजों को लिखा जाने लगा। गौरतलब है कि यह दवा गुजरात की स्टायलिंक कंपनी द्वारा सप्लाई की गई थी, जिसे भोपाल में विभागीय स्तर पर लिया गया था।