जालंधर: श्वास से जुड़ी अस्थमा जैसी बीमारी का मुकाबला करने के लिए लोगों को अकसर इनहेलर का प्रयोग करते देखा होगा। लेकिन तबीयत के ज्यादा खराब होने पर कई बार रोगी इनके प्रयोग में उचित दबाव नहीं बना पाता जिस कारण पूरी दवा शरीर तक नहीं पहुंचती। इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया का पहला डिजीटल इनहेलर तैयार किया गया है जो जरूरत होने पर ऑटोमेटिकली दवा की पूरी मात्रा शरीर तक पहुंचा देगा। इससे रोगी को नाजुक स्थिति में भी दवा लेने में मदद मिलेगी। इस डिजिटल मिस्ट इनहेलर को उत्तरी कैरोलिना के एक टाऊन बून की फार्मास्यूटिकल कंपनी पैन्यूमा रेस्पिरेटरी ने विकसित किया है। कंपनी का दावा है कि यह मुश्किल समय में पूरी दवा को सही तरीके से शरीर के भीतर पहुंचा देगा। सेहत के खराब होने पर अस्थमा के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा।

कंपनी ने बताया कि जिन साधारण इनहेलर का लोग प्रयोग करते हैं उन्हें मैनुअली दबाने से श्वास द्वारा दवा धुंध के जरिए फेफड़ों तक पहुंचती है लेकिन सही समय पर पूरी दवा शरीर में न पहुंचने पर समस्या हो सकती है। ऑटोमेटिकली इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्टर की मदद से दवा को धुंध के जरिए शरीर तक पहुंचा देगा, जिससे पूरी दवा शरीर को मिलेगी और रोगी को राहत पहुंचेगी।