आगरा। मालवा ट्रांसपोर्ट पर जब्त नकली कफ सीरप और सैंपल की दवा मामले से जुड़े सरगना पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। बता दें कि औषधि विभाग की टीम ने जुलाई माह में मालवा ट्रांसपोर्ट, नुनिहाई में छापा मारकर 40 हजार कफ सीरप बरामद किया था। साथ ही, सैंपल की दवाएं भी जब्त की थीं। यहां से सात दवाओं के सैंपल लिए गए थे, इसमें से चार दवाएं जांच में फेल हो गईं। इस मामले में मालवा ट्रांसपोर्ट पर टीम को निखिल तिवारी ने आठ प्लास्टिक के बोरे में अरुण गुप्ता और आरके गुप्ता द्वारा फिरोजाबाद के लिए दवाएं बुक कराने की जानकारी दी थी। इस मामले में दवा का अवैध कारोबार करने वाले सरगना पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, सात अगस्त को औषधि विभाग की टीम ने निखिल उद्यान, शास्त्रीपुरम में छापा मारा था। टीम ने 39 बोरियों में सैंपल की नकली दवाएं पकड़ी थीं। टीम ने रामकुमार निवासी कृष्णा कॉलोनी और हर्ष निवासी बेंगलुरु को पकड़ लिया था। इन दोनों को जेल भेज दिया गया, लेकिन सरगना सुनील गोयल और संजीव गोयल मौके से फरार हो गए थे। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा का कहना है कि सिकंदरा में घर से पकड़ी गईं सैंपल की दवा के मामले में सरगना को पकडऩे के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी है। वहीं, मालवा ट्रांसपोर्ट मामले में कोर्ट में केस दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।