श्रीगंगानगर। एसीबी की फर्स्ट चौकी के अधिकारियों ने बुधवार को सीएमएचओ ऑफिस के एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह बाबू एक मिठाई की दुकान का सैंपल नहीं लेने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। इस पर परिवादी (शिकायतकर्ता) ने एसीबी की फर्स्ट चौकी से संपर्क किया। फर्स्ट चौकी ने इस संबंध में शिकायतकरने वाले और आरोपी के बीच हुई व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग का सत्यापन किया और पुष्टि होते ही आरोपी को धर-दबोचा। आरोपी ने यह राशि सीएचएचओ ऑफिस कैंपस में ही मांगी थी।
पिछले दिनों त्योहारी सीजन में रक्षाबंधन के आसपास सीएचएचओ ऑफिस की फूड सैंपलिंग विंग ने पांच-छह दिन में ही करीब 18 कार्रवाई की थी। इसी दौरान बीस अगस्त को विभागीय दल के केसरीसिंहपुर पहुंचने पर वहां के सन्नी स्वीट्स का सैंपल नहीं लेने की एवज में बाबू प्रवीण खत्री ने संचालक सुरजीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह ने बीस हजार रुपए रिश्वत मांगी। उस समय खत्री के साथ फूड इंस्पेक्टर लक्ष्मीरारायण गुप्ता भी थे।
बापू नगर निवासी प्रवीण खत्री चूनावढ़ के सीएचसी में सीनियर असिस्टेंट हैं, लेकिन अभी डेप्यूटेशन पर इसे सीएमएचओ ऑफिस में फूड सैंपलिंग के काम में फूड इंस्पेक्टर के साथ लगाया हुआ है। आरोपी प्रवीण खत्री पिछले कुछ दिन से परिवादी सुरजीत सिंह को व्हाट्स एप कॉल कर रिश्वत राशि बीस हजार रुपए की मांग कर रहा था। इस पर सुरजीत ने इसकी शिकायत एसीबी की फर्स्ट चौकी को कर दी।
एसीबी की यह कार्रवाई फर्स्ट चौकी के प्रभारी डीएसपी भूपेंद्र सोनी की देखरेख में की गई। सोनी के निर्देशन में एसीबी टीम ने पहले व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से की गई रिश्वत की मांग का सत्यापन किया। इसके बाद बुधवार को रिश्वत राशि देने के लिए परिवादी को सीएमएचओ कार्यालय भेजा गया। परिवादी सुरजीत सिंह ने जैसे ही यह राशि खत्री को सौंपी ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने दो माह पहले भी सीएमएचओ ऑफिस में कार्रवाई की थी। उस समय भी ऑफिस के दो बाबू पंकज वर्मा और संदीप जाखड़ रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए थे। उस समय दोनों ने एक लैब टैक्निशयन की नियुक्ति की एवज में रिश्वत मांगी थी। सीएमएचओ ऑफिस में पिछले दो माह में यह एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जून के अंतिम सप्ताह में हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने भी यहां दो लिपिकों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।