भिवानी। भिवानी के गांव कालूवास में सीएम फ्लाइंग व औषधि अधिकारियों की टीम ने एक क्लीनिक पर छापा मारा। छापे में टीम ने बारहवीं पास व्यक्ति को बिना लाइसेंस के क्लीनिक का संचालन करते हुए पकड़ा है। मौके से टीम ने अन्य सामग्री भी बरामद की है। इस संबंध में उप सिविल सर्जन की शिकायत पर औद्योगिक थाना में आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर भारतीय चिकित्सा अधिनियम से संबंधित धाराओं व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कालूवास निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में उप सिविल सर्जन आज्ञा राठौड़ ने बताया कि भिवानी से सीएम फ्लाइंग मेंबर राजबीर सिंह व औषधि नियंत्रण अधिकारी विकास राणा और रमन कुमार के साथ उन्होंने गांव कालूवास में मैसर्ज सुजल हेल्थकेयर नामक क्लीनिक पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम को क्लीनिक पर एक व्यक्ति बिना वैध लाइसेंस के चिकित्सक की प्रैक्टिस करते हुए मिला। इसके अलावा टीम ने मौके से बिना लाइसेंस के चिकित्सक सामग्री व दवाइयां बरामद की है। जबकि बरामद की गई सामग्रियों को आरोपी रखने के लिए अधिकृत नहीं है। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर भारतीय चिकित्सक अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वो बारहवीं कक्षा पास है। पिछले करीब चार साल से वह अपने गांव में ही क्लीनिक चला रहा था। इससे पहले वह एक निजी अस्पताल में साफ-सफाई व अन्य काम करता था। इसके बाद उसने अपने गांव में ही क्लीनिक खोल लिया। इसके अंदर चिकित्सक सामग्री व दवाइयां रखता था। इसको रखने के लिए वह अधिकृत नहीं था।
गुप्तचर विभाग प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव कालूवास के बस स्टैंड पर स्थित क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान क्लीनिक संचालक के पास न तो कोई प्रणाम पत्र था और न ही मेडिकल शिक्षा की कोई डिग्री दिखा पाया। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।