अम्बाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह क्षेत्र में करीब 1 माह से कोई डीसीओ नहीं है। यहां तैनात डीसीओ ऋतु महला का तबादला चरखीदादरी कर दिया गया। चर्चा जोरों पर है कि ऋतु के पति के राजनीतिक होने के कारण उनकी घर से दूर तैनाती हुई है। उनके कुरुक्षेत्र व एडिशनल अम्बाला का चार्ज अभी तक किसी भी डीसीओ को नहीं दिया गया। गुरुग्राम में तैनात एसडीसीओ सुनील चौधरी का तबादला अम्बाला हो गया और अम्बाला में तैनात एसडीसीओ रिपन मेहता का तबादला गुरुग्राम में हो गया। दोनों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर चार्ज सम्भाल लिया है। अम्बाला में डीसीओ के बिना सुनील चौधरी को डीसीओ, एसडीसीओ दोनों का काम देखना पड़ रहा है जिसके चलते इक्का- दुक्का दवा व्यवसाइयों के काम कुछ विलम्ब से हो रहे हैं, जिसे दवा व्यवसाई सहजता से ले रहे हैं परन्तु सरकार से मांग भी करते हैं कि यहां डीसीओ की अत्यंत आवश्यकता भी है।