सोनभद्र : य़ूपी के सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान घोरावल नगर में संचालित मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी सेंटरों की जांच की गई।

टीम ने नियमों की अनदेखी कर संचालित चार पैथोलॉजी सेंटर सील कर दिए। चार मेडिकल स्टोर से दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। छापे की कार्रवाई से पूरे नगर में हड़कंप मच गया। बहुत से मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटर संचालक शटर गिराकर मौके से खिसक गए।

प्रशासन को लगातार यहां अवैध पैथोलॉजी संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एसडीएम एसपी सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर संदीप गुप्ता और घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मुन्ना प्रसाद की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कई मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी केंद्रों पर अचानक छापेमारी की गई।

जांच में अवैध रूप से संचालित होते पाए जाने पर चार पैथोलॉजी केंद्रों को एसडीएम ने सीज कर दिया। जबकि चार मेडिकल स्टोरों से दवाओं का सैंपल लेकर के जांच के लिए भेजा गया है।