पंजाब पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास के भारी मात्रा में नशे की दवाएं जब्त की गई है. पंजाब में हर दिन नशे की तस्करी के आरोप में कई लोग गिरफ्तार होते हैं.
जानकारी अनुसार पांवटा पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी से भारी मात्रा में नशीली दवाओं को लेकर आ रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई.
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी हुसैन को रोका और उसके पास से 715 नशीली गोलियां औऱ 300 गोलिया बरामद की.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.