बेंगलूरु। स्ट्राइड्स फार्मा साइंस की सहायक कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल, बेंगलूरु ने 15 करोड़ रुपये में फेयरमेड हेल्थकेयर में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। फेयरमेड हेल्थकेयर स्विट्जरलैंड की उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं की आपूर्तिकर्ता है। दवा क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने कहा कि फेयरमेड के अधिग्रहण से स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया तथा जर्मनी के बाजारों में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ यूरोप में स्ट्राइड्स के ग्राहक आधार को मजबूती मिलेगी। अधिग्रहण की गई इस कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में ड्रमो-कॉस्मेटिक और आहार-खुराक के साथ-साथ नुस्खा और दुकानों पर बेची जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं।
एक फार्मा विश्लेषक ने कहा कि इस सौदे के जरिये स्ट्राइड्स उस बौद्धिक संपदा (आईपी) का इस्तेमाल करना चाहती है जो उसने ऑस्ट्रेलिया के जेनरिक कारोबार से बरकरार रखा है और यूरोप के बाजार में आपूर्ति करना चाहती है, जहां ये बौद्धिक संपदा अधिकार लागू होते हैं। कंपनी ने कर्ज कम करने के लिए इस साल की शुरुआत में अपना ऑस्ट्रेलियाई जेनेरिक कारोबार बेच दिया था लेकिन पोर्टफोलियो आईपी को बरकरार रखा था। यह इस साल स्ट्राइड्स का तीसरा अधिग्रहण है। इसने पिछले महीने मिसेल बायोफार्मा से फ्लोरिडा में अमेरिकी स्वास्थ्य विनियामक से मान्यता प्राप्त विनिर्माण केंद्र का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने कनाडा स्थित कंपनी फार्मापर में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी ताकि वहां अपना परिचालन स्थापित कर सके।