रोहतक: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इन दिनों दो बातों को लेकर चर्चा में है। एक तो पीजीआई में बच्चा चोरी होने के 12 दिन बाद उन्हें इतना समय मिला कि पीडि़त परिवार से मिल लें, वह भी पीजीआई रोहतक जाकर नहीं बल्कि परिजनों को अपने यहां मिलने को बुलाया। दूसरा, राज्य के तमाम जिलों में सीएमओ/एसएमओ को आदेश जारी किए हैं कि त्यौहारी सीजन है, छापामार अभियान तेज करो। यह बात खुद टोहाना के एसएमओ डॉ. सतीश गर्ग ने बताई कि त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं सीएमओ फतेहाबाद के आदेशानुसार कई जगहों से सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रों और फेस्टिवल सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। विभाग की टीम में शामिल दीपक कुमार, सतपाल सैनी, रमेश एमपीएचडब्ल्यू ने मिलकर दो रोज पहले शहर के अनेक क्षेत्रों में छापे मारकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे और जांच के लिए भेज दिए। कार्रवाई की सूचना मिलने पर दुकानदारों दुकानों को बंद कर फरार हो गए। विभाग की टीम ने मिनल चौक से राजू पनीर वाले का सैंपल भरा। इसके बाद मांगेराम भूजिया वाले से मटर, भगवान दास के शक्करपारे, थाने के पीछे गली के गोदाम से खोये की बर्फी के सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।