पटना। दवा दुकानदार शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू मेहता की हत्या के विरोध में गोविंद मित्रा रोड पर स्थित सभी मेडिकल स्टोर बंद रहे। मौके पर बिहार केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने कहा कि दुकानदारों की हत्या से व्यवसायी काफी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर व्यापारियों को सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकता है तो, उन्हें हथियार के लिए लाइसेंस प्रदान करें, वे स्वयं सुरक्षा कर सकते हैं। व्यापारी बार-बार प्रशासन से आग्रह कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हैं। परिणामस्वरूप व्यापारियों की हत्या हो रही परंतु उसका असर प्रशासन पर नहीं हो रहा है। सभी दुकानदारों का कहना है कि हर हाल में हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए। गौरतलब है कि बीते शनिवार को राजू मेहता की हत्या पटना सिटी में कर दी गई थी। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया, पटना जिला के अध्यक्ष अर्जुन यादव, उपाध्यक्ष पारसनाथ, धर्मराज प्रसाद, केएम संथालिया, राजीव, ऋषि खन्ना, अनिल कुमार, अमरदीप कुमार सहित कई व्यवसायियों ने भाग लिया। उधर, आलमगंज थाना क्षेत्र में दवा दुकानदार शैलेंद्र उर्फ राजू मेहता की हुई हत्या में पुलिस ने नामजद गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले के दूसरे आरोपित सन्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस गुलजारबाग मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों से हत्यारों की खोज में जुटी है। पुलिस का मानना है कि शैलेंद्र की हत्या करने में कुछ अन्य युवकों के शामिल होने का सुराग मिला है। उनकी तलाश की जा रही है।