पांवटा साहिब, सिरमौर (हप्र)। एसआईयू नाहन की टीम ने पांवटा साहिब में नशीली दवाइयों की भारी खेप बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम ने रात को पांवटा में दबिश दी। गुप्त सूचना के आधार पर बद्रीपुर स्थित एक होटल की पार्किंग में खड़े वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों के 26 डिब्बों में 1440 बरामद हुए। कार में बैठे आरोपी कुलदीप पुत्र परमजीत सिंह और रेजवंत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह दोनों निवासी ग्राम तुगलपुर, जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी हरियाणा से हिमाचल के पांवटा में नशे की खेप लेकर पहुंचे थे। इस बीच पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।