अंबाला। हरियाणा स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राज्य स्तरीय चुनाव 29 अक्टूबर 2017 को होने जा रहे हैं। राज्यभर में इसके लिए चुनावी चहल-पहल जोरों पर शुरू हो गई है। 10 से 15 अक्टूबर 2017 तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख निश्चित की गई थी। जिन जिलों को इन चुनावों में भाग न लेने की सूचना सार्वजनिक की गई थी, उन्हें भी दो बार पुन: कोशिश की गई कि वे राज्य स्तरीय चुनाव में भाग लेने के लिए आगे आएं, परंतु इन प्रक्रियाओं में कोई सार्थक हल नहीं निकल पाया। अब राज्य स्तरीय चुनावों में मात्र 17 जिले ही चुनावों में भाग ले पाएंगे। शीघ्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी एआईओसीडी से आने वाले पर्यवेक्षक का नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य संगठन का कोष शून्य होने के कारण जिला सिरसा ने निजी स्तर पर राज्य स्तरीय चुनाव का सारा जिम्मा लिया है। राज्य संगठन के चुनावी परिणाम आने के बाद निकट भविष्य में एजीएम करवाई जाएगी। मुठ्ठीभर लोग जो राज्य संगठन को एक न होने देने के लिए सिर उठाए हुए हैं, उन्होंने सिरसा में होने वाले राज्य स्तरीय चुनावों की कार्यप्रणाली पर कई बार रोड़ा अटकाने की कोशिश की परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। अब देखना है कि सिरसा में राज्य स्तरीय चुनावों से पहले वह किन-किन रणनीतियों के चलते क्या चुनाव रुकवा पाएंगे, परंतु राज्य के अधिकतर जिलों में इन 3 वर्ष की अवधि के लिए होने वाले चुनावों के मद्देनजर पूरा जोश है। राज्य महासचिव अशोक सिंगला ने सभी मतदाताओं व दिल्ली गेट से राज्य में एकता बनाए रखने आह्वान किया है।