विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने देश में सभी हवाईअड्डों पर और विमानों में ई-सिगरेट और इस तरह के उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के 10 जनवरी के परिपत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर रोक लगा चुका है।
इसके मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डेलिवरी सिस्टम (इंड्स) के सभी प्रारूपों सहित ई-सिगरेट, ई-हुक्का और इस तरह के सामान पर रोक रहेगी।
साथ ही कहा गया कि किसी भी हवाई अड्डा परिसर में या भारत से उड़ान भरने वाले या यहां आने वाले किसी भी विमान में ऐसे उत्पादों के वितरण, बिक्री, भंडारण और विज्ञापन पर रोक है। पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने ई-सिगरेट और इस तरह के उत्पादों के उत्पादन, बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था ।