पंजाब के होशियारपुर में बिना लाइसेंस के चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई। ड्रग्स विभाग और पुलिस टीम ने मिलकर रविदास नगर में स्थित चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मेडिकल स्टोर से 35 तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की।
इस छापेमारी को लेकर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर गुरजीत सिंह राणा ने बताया कि इस निरीक्षण के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है और स्टोर पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी केमिस्ट को निर्देश दिए कि कोई भी केमिस्ट बिना डॉक्टर की लिखी पर्ची के दवा नहीं बेचे और दवाओं की खरीद-फ़रोख़्त का रिकार्ड रखें।
ये भी पढ़ें- प्रौद्योगिकी में प्रगति के कारण सौंदर्य चिकित्सा की लोकप्रियता बढ़ी
उन्होंने कहा कि इस तरह की चेकिंग भविष्य में भी जारी रहेगी और यदि कोई केमिस्ट ड्रग एंड कॉस्मेटिकली एक्ट का उल्लंघन करते हुए पाया गया या अवैध रूप से दवाओं का कारोबार करते हुए पाया गया तो उस पर पुलिस बनती कार्रवाई करेगी।