पानीपत। कोरोना संक्रमण के चलते मास्क की कालाबाजारी जोरों पर है। ड्रग कंट्रोलर की टीम ने जिले के 11 मेडिकल स्टोर पर छापामारी की लेकिन कहीं भी मामला पकड़ में नहीं आया। हैरानी वाली बात ये है कि औषधि विभाग की टीम के जाते ही दवा दुकानदारों ने 5 रुपए कीमत वाला मास्क 30 रुपए में धड़ल्ले से बेचना शुरू कर दिया। डीसीओ विजय राजे राठी ने बताया कि मेडिकल स्टोरों की जांच की है। कुछ मेडिकल स्टोर वालों के पास परचेज का बिल नहीं मिला है। मास्क भी महंगे बेचते मिले। उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगली बार महंगे दाम पर बेचते हुए पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, स्वास्थ्य विभाग के हाई अलर्ट के बाद सभी डॉक्टरों की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके बाद भी डॉक्टर छुट्टी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। सिविल सर्जन संतलाल ने आदेश जारी किए हैं कि अगर कोई भी डॉक्टर छुट्टी पर जाएगा तो उसका वेतन काटा जाएगा।