कटिहार। मेडिकल स्टोरों पर रेड कर 187 के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। औषधि विभाग ने नियमों के उल्लंघन पर दवा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है। बीते वर्ष के दौरान जिले में कुल 187 दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। वहीं, आठ दवा दुकानों के लाइसेंस पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिए हैं। इस कार्रवाई से दवा व्यवसायियों में हडक़ंप मचा है।

यह है मामला

दवा दुकानें थोक दवा विक्रय का लाइसेंस लेकर खुदरा बिक्री कर रही थीं। यह औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है। इसके अलावा कई दवा दुकानों में नशीली दवाओं की बिक्री भी हो रही थी औषधि विभाग ने नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर एक दवा दुकान का लाइसेंस रद किया है।

मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के कुमारीपुर में अनु ड्रग स्टोर से नशीली दवा बरामद की गई। दवा एजेंसी की शिकायत पर औषधि नियत्रंण ने दवा दुकान पर कार्रवाई की थी। इस दौरान दवा से नशीली दवा बरामद की गई थी। संबधित दुकान का लाइसेंस रद कर दिया गया है। वहीं,चांदपुर स्थिति हरिओम मेडिकल एजेंसी सहित आठ दुकान का लाइसेंस रद किया है।