सोलन। प्रदेश की दवा कंपनियों के सैंपल लगातार फेल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बीते एक माह में विभिन्न कंपनियों के करीब 20 प्रोडक्ट लाइसेंस रद्द किए जा चुके है। जबकि पौंटा स्थित एक कंपनी का लाइसेंस रद्द किया गया है। विभाग की कार्रवाई से ऐसी दवा कंपनियों में हड़कंप मचा है जिनके सैंपल लगातार फेल हो रहे है। ऐसी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा भी ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई और कंपनियों पर कार्रवाई हो सकती है।