मुजफ्फरनगर। एक्सपायरी डेट के सिरप बेचने वाले तीन लोग अरेस्ट किए हैं। पुलिस ने एक्सपायरी डेट वाले खांसी के सिरप बरामद किए हैं। इनके पुराने रैपर हटाकर नये फर्जी रैपर लगाए गए थे। इन्हें खाड़ी देशों में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए है। उनका एक साथी अभी पकड़ में नहीं आया है।

यह है मामला

पुलिस ने पचैंडा फ्लाई ओवर के नीचे मॉल रोड पर एक कमरे में छापा मारा। वहां से शादाब अली, बबलू उर्फ तूफान सिंह व दीपक शर्मा को पकड़ा। दीपक वर्तमान में गाजियाबाद में रहता है। मौके से प्रतिबंधित व एक्सपायरी डेट वाले खांसी के सिरप बरामद किए। इन सिरप पर एक्सपायरी डेट वाले रैपर हटाकर नए नकली रैपर लगाए थे।

यह सिरप बिना चिकित्सक की सलाह के आसानी से मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलते। आरोपियों से 100 एमएल वाली फेंसीडाइल कफ सिरप की 74 शीशी और 92 रैपर बरामद हुईं। इस गिरोह का एक सदस्य सिरप बेचने के लिए गया था। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। आरोपी युवक सिरप बेचने से संबंधित कोई कागजात नही दिखा पाए।

पुलिस ने बताया कि खांसी में इस सिरप की मांग बहुत ज्यादा है। वह तीनों मेडिकल स्टोरों से पुराने सिरप को सस्ते में खरीद कर उनके पुराने रैपर को उतारकर उन पर यह फर्जी रैपर लगाते हैं। उन्हें दूसरे प्रदेशों व मेडिकल स्टोरों पर मोटे मुनाफे पर बेच देते हैं। तीन दिन पहले 700 पीस तैयार करके उनका एक साथी मोहम्मद वसीम लेकर दिल्ली गया है। खाड़ी देशों में धूल बहुत उड़ती है। इससे लोगों को खांसी रहती है। वहां इस दवा की बहुत मांग है। वहां जाने वाले लोग एक शीशी को हजार से 1200 रुपये में खरीद लेते हैं। इससे चार से पांच गुना मुनाफा होता है।