अमृतसर (पंजाब)। दवा गोदाम से 35 लाख अवैध नशीली गोलियां जब्त करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई हाल ही में गिरफ्तार किए गए दवा कंपनी के मालिक कौशिक के खुलासे के बाद की गई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अमृतसर जोन ने पौंटा साहिब के एक गोदाम पर रेड की और 35 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद कीं। बता दें कि आरोपी कौशिक देश से भागने की कोशिश में दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

इससे पहले एनसीबी ने दिल्ली के बवाना के पास एक गोदाम से 80 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की थीं। इस मामले में अब तक कुल 1.17 करोड़ नशीली गोलियां बरामद की जा चुकी हैं। नवंबर और दिसंबर में अमृतसर में नशीली दवाओं की जब्ती की जांच के बाद यह जब्ती की गई। अब तक इस रैकेट में छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार आरोपी कौशिक पहले एक दवा वितरक था, लेकिन बाद में उसने दिल्ली में एक फर्म खोली। नशीली दवाओं की चोरी के आरोप में उसका लाइसेंस रद कर दिया गया था लेकिन बाद में उसने हिमाचल प्रदेश में एक और फर्म खोल ली।