जयपुर। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, जिला, सैटेलाइट व सीएचसी पर ट्रेड मिल टेस्ट व इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफ जांच के लिए अब ईसीजी टेक्नीशियन मिल सकेंगे। चिकित्सा विभाग ने ईसीजी टेक्नीशियन के सेवा नियम का गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सरकारी अस्पतालों के लिए 362 नियमित पदों पर भर्तियां निकाली हंै। इनमें 328 पद गैर-अनुसूचित व 34 अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इससे अस्पतालों में ईसीजी व टीएमटी जांच प्रशिक्षित स्टाफ के होने से क्वालिटी से युक्त जांच हो सकेगी। ऑनलाइन आवेदन एक अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा। अंतिम तिथि 31 अगस्त है। गौरतलब है कि अस्पतालों में ईसीजी टेक्नीशियन के पदों पर सालों से भर्ती नहीं होने से टीएमटी मशीनें धूल फांक रही हैं। पिछले साल सेवा नियम बनने पर भी भर्ती नहीं होने का मुद्दा उठने के बाद चिकित्सा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 362 पदों पर भर्ती निकाली है।
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल से लेकर जिला-उपजिला अस्पतालों में ईसीजी व ट्रेड मिल की जांच नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर के भरोसे है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार हार्ट की टीएमटी व ईसीजी जांच प्रशिक्षित ही कर सकते हैंै। एसएमएस अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस.एम. शर्मा ने नवंबर 2016 व जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के डॉ. संजीव सिंघवी ने अगस्त 2015 में राज्य सरकार को ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती करने के लिए सरकार को पत्र लिखा था। प्रदेश के अस्पतालों में महिलाओं की ईसीजी के लिए महिला स्टाफ नहीं होने का मामला कोर्ट ने भी उठाया था। अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) राकेश शर्मा ने बताया कि ईसीजी टेक्नीशियन के 362 पदों पर भर्ती एक अगस्त से शुरू होगी। नॉन- टीएसपी के 328 व टीएसपी क्षेत्र के 34 पद हंै। अभ्यर्थी का राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।