हैदराबाद (आंध्रप्रदेश)। पशु चिकित्सा क्लिनिक पर रेड कर 40 प्रकार की अवैध दवाइयाँ ज़ब्त की गई है। यह कार्रवाई औषधि नियंत्रण प्रशासन ने की।
यह है मामला
औषधि नियंत्रण प्रशासन को पशु चिकित्सा दवाओं के अवैध भंडारण और बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर अधिकारियों ने मेडचल-मलकाजगिरी जिले में एक बिना लाइसेंस वाले परिसर पर छापा मारा। टीम ने मौके से 60 हजार रुपये मूल्य की दवाइयाँ पकड़ीं। गुंडलापोचमपल्ली में ‘हेल्दी पेट्स एनिमल हॉस्पिटल’ नाम से संचालित पशु चिकित्सा क्लिनिक पर जांच की गई।
बिना वैध औषधि लाइसेंस के बिक्री के लिए पशु चिकित्सा दवाओं का भंडारण मिला। परिसर में पाँच प्रकार के चिकित्सक सैंपल सहित कुल 40 प्रकार की पशु चिकित्सा दवाइयाँ मिलीं। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। औषधि लाइसेंस के बिना बिक्री के लिए पशु चिकित्सा दवाओं का भंडारण दंडनीय है। इसमें पाँच साल तक की कैद हो सकती है।