जयपुर। नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM), राजस्थान ने हेल्थ डिपॉर्टमेंट में 4514 स्टाफ नर्स की नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान सरकार हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत इन नौकरियों को ग्रेड 2 में रखेगी। चयनित उम्मीदवारों का वेतन पे-मेट्रिक्स LEVEL-11 के अनुसार मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 12 मई 2018 है। नर्स ग्रेड 2 (शेड्यूल्ड क्षेत्र) के 359 पदों पर और नर्स ग्रेड 2 (नॉन-शेड्यूल्ड क्षेत्र) के 4155 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सीनियर सेकेंड्री पास और GNM कोर्स होना अनिवार्य है। इसके अलावा 18-40 वर्ष के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस भी भरनी होगी। अन्य राज्यों और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट WWW.RAJSWASTHYA.NIC.IN पर भी विजिट कर सकते हैं।