बांदा : यूपी पुलिस ने बांदा से नशे का सामान जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान नशेड़ियों की पहली पसंद ऑक्सीटोसिन का 4800 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया है. यह इंजेक्शन बाजार में बिना किसी रोक टोक बिक रहे थे.

एसओजी और कोतवाली नगर पुलिस टीम ने क्योटरा स्थित एक किराना की दुकान में छापामार कार्रवाई की. प्रतिबंधित सामान पर कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. छापेमारी के दौरान 4800 इंजेक्शन, नकली बीड़ी के बंडल बरामद किए गए हैं.

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन दूध निकालने के लिए पशुओं को लगाया जाता है. इतना ही नहीं नशेड़ी भी इसका इस्तेमाल करते हैं. एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नरेंद्र गुप्ता किराना की दुकान पर छापेमारी की गई.

बता दें कि इंजेक्शन बाजार में प्रतिबंधित है और दुकानदार इसे चोरी छिपे बेचते हैं. छापेमारी 100 डिब्बे नकली बीडी बरामद की है. यानी कि 4800 आक्सीटोशिन इंजेक्शन और 100 डिब्बे में से 518 बंडल नकली बीडी.