रुद्रपुर , पिथौरागढ़ (उत्तरांचल)। पुलिस ने खेड़ा निवासी दो युवकों को 554 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के बाद नशीले इंजेक्शन के धंधे से जुड़े कई और लोगों के बारे में भी अहम जानकारी मिल सकती है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर रोड पर दो संदिग्ध युवक खड़े हैं। उनके पास नशीले इंजेक्शन हैं। सूचना पर एसआई प्रकाश चंद्र और कांस्टेबल गणेश पांडेय अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से पुलिस को 554 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम खेड़ा निवासी कलूआ और आबिद बताया। बताया कि वह रामपुर से नशीले इंजेक्शन खरीदकर लाते हैं। इसके बाद वह रुद्रपुर में जगह जगह इंजेक्शन बेचते हैं। एसएसआई भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उनके साथ धंधे से जुड़े कई और नाम भी प्रकाश में आ सकते हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।