आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से दवाओं को लेकर जरूरी खबर है। बताया गया है कि आगरा के एसएन में मरीजों को बाजार की दवाएं भी सस्ती दर पर मिल सकेंगी। इस फैसले से भारी संख्या में मरीजों को फायदा पहुंचने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसएन में दवाओं के लिए अमृत फार्मेसी खोली जा रही है। जिसके तहत मरीजों को सस्ती दवाई मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले एसएन में मरीजों को कुछ ही दवाएं मिलती थी। एंटीबायोटिक से लेकर महंगी दवाएं मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं लेकिन अब यहां दवाएं मरीजों को सस्ती दर पर मिल सकेगी।
प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि एसएन में अमृत फार्मेसी खोली जानी है। यहां मरीजों को 60 से 70 फीसद कम दर पर दवाएं मिलेंगी। डॉक्टर भी दवाओं के ब्रांड नेम की जगह जेनरिक (सॉल्ट) नाम लिखेंगे। जिससे मरीज खुद सस्ती दवा का विकल्प चुन सकें।