सोलन (हिमाचल प्रदेश)। लाइसेंस बिना बेची जा रहीं 60 प्रकार की दवाइयां जब्त की गई हैं। इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल के जन औषधि केंद्र की आड़ में बिना लाइसेंस बेधडक़ बेचा जा रहा था। स्टेट ड्रग्स विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। इनमें से संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मामला न्यायालय भेजा जाएगा। यह कार्रवाई दवा निरीक्षक सोलन प्रीति शर्मा और सुप्रिया शर्मा की टीम ने की है। टीम में अस्पताल स्टाफ और पुलिस विभाग के कर्मी भी मौजूद थे।

यह है मामला

स्टेट ड्रग्स विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के बाद अस्पताल में कार्रवाई की। टीम जन औषधि केंद्र में दलबल के साथ पहुंची और दवाओं की जांच शुरू की। इस दौरान जिला ऊना के जखेड़ा निवासी करण कुमार से लाइसेंस मांगा। वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। यहां पर कई प्रकार की दवाओं का भंडारण भी किया गया था। वहीं, कई एक्सपायर दवाएं भी मिली हैं। साथ ही संदिग्ध दवाएं भी भारी मात्रा में टीम को मिलीं। लाइसेंस न मिलने पर सभी प्रकार की दवाओं को जब्त कर लिया गया।

दवा निरीक्षक सोलन प्रीति शर्मा ने बताया कि 60 प्रकार की दवाइयों को जब्त किया है। दवाओं के पांच सैंपल भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।